Twitter की ताकत Vs सरकार की बौखलाहट | Restore Old Pension - ATEWA/NMOPS

 Twitter की ताकत Vs सरकार की बौखलाहट !

सम्मानित पेंशन विहीन साथियों / बहनों,

           जो ट्वीटर/ फेसबुक / ह्वाट्सएप पिछले सात वर्षों से सरकार की ताकत थे जिसके माध्यम से एक माहौल खड़ा करके चुनाव जीता गया वही सोसल मीडिया आज सरकार को आज गले की हड्डी लगने लगा है ।

            इसका मुख्य कारण यह है कि कोराना के कारण लोग घरों में पैबंद हैं, सड़क पर कोई भी आंदोलन पिछले डेढ़ वर्षों से नहीं हुआ है । हर मुद्दे के लिये अब लोग सोसेल मीडिया को हथियार बना रहे हैं, छोटा - से छोटा, बड़ा से बड़ा सभी मुद्दे सोसल मीडिया के माध्यम से उठाये जा रहे हैं, जो सीधे जनता तक पहुँच रहे हैं और इससे सरकार की किरकिरी हो रही है ।

            पूरे भारत में एक मात्र राज्य उत्तर प्रदेश है जहाँ एस्मा लगाकर कर्मचारियों को चुप करा दिया गया है, ऐसे में NMOPS/ATEWA द्वारा लागातार पुरानी पेंशन के मुद्दे को सोशल मीडिया के जरिए उठाया जा रहा हो चाहे 26 जून 2020 को ट्वीटर पर #RestoreOldPension, 9 अगस्त 2020 को #NPSनिजीकरणभारतछोड़ो, अगस्त 2020 में #पेंशन_राखी , 2 अक्टूबर 2020 को #NPSसेआजादी आदि कार्यक्रम रहे हों, सभी में देश लाखों पेंशन विहीनों ने हिस्सा लिया और सरकार की कानों तक हमारी आवाज पहुंची, उसका नतीजा यह हुआा है कि पिछले डेढ़ बर्ष में NPS में कई संशोधन हुए हैं और अगर हम आगे भी संगठित होकर प्रयास करेगें तो सफलता निश्चित मिलेगी ।


    आइये जिन साथियों के पास ट्वीटर अकाउंट नहीं है उन्हें Twitter की महत्ता बताते हुए ट्वीटर अकाउंट बनवायें तथा 26 जून 2021 को होने वाले आनलाइन आंदोलन के लिए उन्हें प्रेरित करें:-

        कार्यक्रम : -

26 जून 2021, समय - 12pm to 4pm

हैसटैग: -

#RestoreOldPension
#PrivatizationNoSolution

निजीकरण और NPS के खिलाफ इंकलाब में जरूर सहभागी बनें ।

लक्ष्य भी है, मंज़र भी है, चुभता मुश्किलों का खंज़र भी है ।

प्यास भी है, आस भी है, ख्वाबो का उलझा एहसास भी है ॥

                 -श्रवण कुमार कुशवाहा, प्रदेश मंत्री-अटेवा, उत्तर प्रदेश।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ