तेरा कठिन संघर्ष ही तुझे जितायेगा,
ऊँची उड़ान को और ऊँचा कर,
तेरी मंजिलों को तेरे और करीब लायेगा।
NMOPS/ATEWA के निर्णय के अनुसार पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 26 जून 2021 को ट्वीटर के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली एवं निजीकरण के खिलाफ आंदोलन के लिए ट्वीटर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है, वर्तमान परिस्थिति में ये माध्यम सर्वोत्तम है अपनी बात सरकार तक पहुँचाने के लिए । तो आइये मिलकर एक बार पुनः इसे सफल बनाएं ।
हैस टैग:-
#RestoreOldPension
#PrivatizationNoSolution
याद रहे दोनों हैसटैग को एक साथ ट्वीट करना है ।दिनांक - 26-06-2021, समय - 12pm to 4pm
डा० राम अशीष सिंह अमर रहें !
जय युवा - जय अटेवा !
- श्रवण कुमार कुशवाहा
प्रदेश मंत्री - अटेवा
उत्तर प्रदेश
0 टिप्पणियाँ