प्रिय साथियों ,
मेरा जुनून ------26 जून
✍️✍️विजय बन्धु✍️✍️
26 जून का ट्रिवटर अभियान अखिल भारतीय स्तर पर किया जा रहा है। आज के इस दौर में जब कोरोना महामारी हो, सरकारों की तानाशाही हो, तो आप अपनी बात, अपने हक की आवाज कैसे रखेंगे ? किस तरह से उठाएंगे। यदि समस्याएं हैं, तो क्या करें... चुप हो जाये, बुढ़ापे की लाठी को भूल जाये। लाखों लोगों के अरमान व सपने को छोड़ दिया जाये। क्या किसी बहादुर साथी के लिए यह उचित कदम है.? यदि नहीं तो फिर दौर जैसा भी, हो उस दौर के हिसाब से अपने मिशन को आगे बढ़ाना होता है।
एनएमओपीएस पूरे हिंदुस्तान के 70 लाख से ज्यादा शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए पिछले काफी समय से उनकी आवाज को बुलंद कर रहा है, और जब भी एनएमओपीएस (NMOPS) का आवाहन हुआ है, कन्याकुमारी से कश्मीर तक, अटक से कटक तक, एक स्वर में एक साथ सभी ने साथ दिया, हुंकार भरा है। जब 26 जून को पिछले वर्ष महामारी के दौर में भी हम सभी ने ट्रिवटर के माध्यम से #RestoreOldPension को चलाए थे,और आप सब के सहयोग से रिकार्ड बना। आज फिर जरूरत है, उसी जोश उसी जज्बे की ट्रिवटर अभियान की सालगिरह पर 26 जून 2021 को एक साथ हम सब मिलकर के सफल बनाये।
शिक्षकों-कर्मचारियों के लिए कोरोना महामारी से भी ज्यादा खतरनाक एनपीएस (NPS) व निजीकरण की व्यवस्था है। इसके खिलाफ हम सभी को मिलकर आवाज उठाने का समय है, साथ देने का है, संघर्ष करने का है।
हिंदुस्तान के कर्मचारियों की एक आवाज, एक बैनर NMOPS/ एनएमओपीएस के तले यदि कोई अभियान शुरू हुआ है तो उसमें अपनी संपूर्ण ताकत के साथ, पूरी सक्रियता के साथ अपनी इस लड़ाई में साथ देना होगा। क्योंकि यह किसी और की लड़ाई नहीं है। यदि आपके दिमाग में कोई और बात है कि हो जाएगा, कोई कर देगा, तो शायद यह सबसे बड़ी भूल है, और नासमझी है। इसलिए सभी साथी देश के कोने कोने से 26 जून के ट्रिवटर अभियान को सफल बनाये।
सोशल मीडिया के जमाने में ट्रिवटर ब्रह्मास्त्र है। जो बात कहनी है, जिससे कहनी है वह सीधे उसके पास पहुंचती है। आप देख रहे होंगे कि NMOPS के संघर्षों का नतीजा है कि लगातार एनपीएस में हर दिन, कुछ न कुछ बेहतर किया जा रहा है, परंतु एनएमओपीएस का मानना है हमें हूबहू पुरानी पेंशन चाहिए। इसीलिए इस अभियान को शुरू किया गया है, कि सरकार तक हमारी बात पहुंचे।
हमने बार-बार कहा है कि "निजीकरण एक बहुत बड़ी साजिश है, निम्न वर्ग और मध्य वर्ग के खिलाफ, या यूं कहें कि यह अमीरों का षड्यंत्र है। जब संस्थाएं नहीं रहेंगी, नौकरिया नहीं रहेंगी तो हम और हमारे बच्चे पढ़ लिख करके क्या करेंगे.? एक बहुत बड़ी साजिश है। इस साजिश को समझना है।"और इसीलिए 26 जून को
#RestoreOldPension
#PrivatizationNoSolution
अभियान 12:00 से 4:00 तक चलाया जाएगा, उसमें सहभागी बने।
जैसा कि मैं देख पा रहा हूं पूरे हिंदुस्तान में इस अभियान को ले करके कौतूहल है, लोगों में उत्साह है, उमंग है, और हमें उम्मीद है कि 26 तारीख का यह अभियान पिछले रिकार्डो को भी पीछे छोड़ देगा। हमने बार-बार कहा है "जब मुद्दा हम सबके हित का है तो किसी का बिना इंतजार किए, बिना किसी पद, गुट व विभाग को देखे हुए बस एक बार, एक साथ .....
"मेरा जुनून-- 26 जून" को आगे बढ़ाते हुए सफल बनाये।
यह महत्वपूर्ण समय है- आप अपने लिए, अपने परिवार के लिए, अपने बुढ़ापे के लिए, आने वाली पीढ़ी के लिए आप सहभागी जरूर बने।
इसी आशा और उम्मीद के साथ एक बार पुनःअपील करता हूं कि 26 जून का कार्यक्रम हर उस व्यक्ति का है, जो इस मुद्दे से खुद प्रभावित है, या जो स्वयं नहीं प्रभावित हैं परंतु उनके पीढ़ियां प्रभावित हैं या होने वाली हैं। इस बात को ही सोच कर ट्रिवटर अभियान को सफल बनाएंगे।
बहुत-बहुत धन्यवाद
🙏🙏🙏🙏🙏
विजय कुमार *बन्धु*
राष्ट्रीय अध्यक्ष - NMOPS
0 टिप्पणियाँ