पेंशन का निजीकरण हुआ साथियों,
साथियों सादर अवगत हों--2004 से पहले लागू पुरानी पेंशन स्कीम में पहले क्या था--
1--वेतन का 50% गारंटीड पेंशन समय-समय पर महंगाई भत्ता से वृद्धि वाली आजीवन पेंशन।
2--मृतक आश्रित को आजीवन पारिवारिक पेंशन।
3--GPF -के वेतन से कटौती करके तैयार फंड।
👉 NMOPS के संघर्ष के फल स्वरुप एनपीएस में लगातार होते संशोधनों के क्रम में....
👉आप सभी को क्रमांक दो मृतक आश्रित पारिवारिक पेंशन प्राप्त हो चुकी है।
👉अब हम क्रमांक 3 जीपीएफ की ओर बढ़ रहे हैं।
👉एनएमओपीएस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी तथा दिल्ली एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष श्री मंजीत सिंह पटेल के अनुसार शीघ्र ही राजस्थान और हिमाचल के बाद, विश्वस्त सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार सभी केंद्रीय कर्मियों को स्वैच्छिक जीपीएफ बहाल करने जा रही हैं।
👉 उसके बाद आपके एनपीएस फंड को जीपीएफ में ट्रांसफर करने का आप सभी की एकता के द्वारा संभव हो जाएगा।
👉ऐसा होते ही स्वैच्छिक जीपीएफ अनिवार्य जीपीएफ में कन्वर्ट हो जाएगा, और...
👉 हम उपरोक्त बताए हुए क्रमांक 3 को प्राप्त कर लेंगे।
👉फिर हमें क्रमांक 1 गारंटीड पेंशन प्राप्त करना रह जाएगा।
👉 इसी तरह फिर हम उसे भी प्राप्त कर लेंगे।
👉पुरानी पेंशन बहाली की आग प्रधानमंत्री कार्यालय तथा वित्त मंत्रालय आदि महत्वपूर्ण विभागों में पहुंच गई है।
👉नई पेंशन योजना जनता तथा प्राइवेट कर्मचारियों के लिए है, हमारा उद्देश्य उसे खत्म कराना नहीं है।
👉वहां से कर्मियों के लिए धीरे से उपरोक्त तीनों सुविधाओं को पुनः लेकर बाहर निकल आना है।
👉भारत के सभी विभागों के कर्मियों की पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय आंदोलन-"एनएमओपीएस" (NMOPS), पश्चिम बंगाल को छोड़कर सभी राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ संघर्षरत है।
👉वन मिशन पुरानी पेंशन
1-अंतिम माह के वेतन का 50% गारंटीड पेंशन( अप्राप्त),
2--पारिवारिक पेंशन( प्राप्त हो गई),
3--GPF- जल्द प्राप्त होने की आशा,
👉 जो एक झटके में गया धीरे-धीरे वापस आ रहा है..
👉अभी 10% जागे हो तो दो बिंदुओं के आसपास पहुंच रहे हो,
जिस दिन 50% ही जाग जाओगे, पुरानी पेंशन कदमों में आ जाएगी।
👉एनएमओपीएस भारत के सभी कर्मचारी शिक्षक अधिकारियों संगठनों का मंच है, अर्धसैनिक बल और पुलिस जवान और मंत्रालयों के पेंशन निजीकृत कर्मी अधिकारी इसके समर्थक हैं।
👉इसको सभी कर्मचारी संगठनों एवं शिक्षक संगठनों के ग्रुप में भेजिए। पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष में पेंशन विहीनों की एकता को और मजबूत कीजिए।
👉 पश्चिम बंगाल छोड़कर संपूर्ण भारत के एनपीएस पीड़ित लोग मिलते गए, और काफिला बनता गया।
पेंशन बहाली एवं निजीकरण के खिलाफ 26 जून के ट्विटर अभियान को सफल बनाएं।
#RestoreOldPension,
#PrivatizationNoSolution
समय- 12:00 pm - 4:00 pm, मे ट्विटर पर टाप ट्रेंड कराएं।
--लक्ष्मी नारायण दीक्षित, जिला मंत्री अटेवा,
राष्ट्रीय पेंशन बहाली आंदोलन, लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश।
0 टिप्पणियाँ