जय युवा जय अटेवा
डा०राम आशीष सिंह अमर रहें !
पुरानी पेंशन बहाली हेतु अटेवा का अभियान निरन्तर जारी--
साथियों ! अटेवा प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में 04 जुलाई 2021 को मा०राजनाथ सिंह जी (रक्षामंत्री,भारत सरकार) मुलाकात कर पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण समाप्त करने का अनुरोध किया गया। उन्होंने अपनी पार्टी व सरकार में इस मुद्दे को रखने हेतु आश्वस्त किया।
दिनाँक-05-07-2021 को पूरे देश में अपने सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दे रहे एकलौते राज्य पश्चिमी बंगाल में सत्तारूढ़ राजनीतिक दल तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज राय से मिलकर अपने मुद्दे को उनके समक्ष रखा। उन्होंने आश्वासन दिया कि हमारी पार्टी इस मुद्दे को संसद व देश में पूरी ताकत से उठायेगी।
दिनाँक-07-07-2021 को चिकित्सा महासंघ के साथ बैठक हुई जिसमें सभी संगठनों अटेवा के संघर्षों की सराहना की तथा अटेवा के संघर्ष में हर संभव सहयोग की बात दोहराई।
साथियों ! 80 लोकसभा सांसदों वाले देश के सबसे बडे़ राज्य उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव से पूर्व अपनी पूरी ताकत को इसी तरह अपने इस अभियान को तीव्रता से आगे बढ़ाना है, जिससे हमारी माँग समस्त राजनैतिक दलों में हलचल उत्पन्न कर दें, और वे सभी इस मुद्दे पर सुसुप्तावस्था से जागृतावस्था में आ जाय।
आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सब सदैव की भाँति इस बार भी तैयार होंगे।
हमारी तैयारी ! सब पर भारी !!
आपका-
--डा०आशाराम यादव, प्रदेश प्रवक्ता, अटेवा-उत्तर प्रदेश।
0 टिप्पणियाँ