पेंशन विहीन कर्मचारियों की उदासीनता से नहीं बहाल हो रही है पुरानी पेंशन -ATEWA/NMOPS
उत्तर प्रदेश में 13 लाख पेंशन विहीन तथा पूरे देश में 70 लाख से अधिक पेंशन विहीन हैं। ट्वीटर एक शसक्त माध्यम है, अपने मुद्दे को चर्चा में लाने का, किन्तु अधिकांश लोग उदासीन बने हुए हैं। यह उदासीनता सभी के लिए द्यातक बनती जा रही है।
अधिकांश लोग-
** धरना प्रदर्शन में जाना नहीं चाहते,
** घर से निकलना नहीं चाहते,
** किसी प्रकार का सहयोग देना नहीं चाहते,
** घर बैठे आनलाइन ट्वीटर पर भी सहयोग नहीं करना चाहते,
** बस चाहते हैं कि थाल में सजाकर कोई पुरानी पेंशन उन्हें दे जाये।
सुनिए बंधू जी को, और जानिए पुरानी पेंशन क्यों जरूरी है...??
#NPS से बुढ़ापा अंधकारमय हो रहा है, इसी लिए NPS का विरोध जारी है।
-Vijay Kumar Bandhu,
राष्ट्रीय अध्यक्ष #NMOPS, #ATEWAUP
देखिए विडिओ, बंधूजी ने क्या कहा..?
सहयोग करें --"विजय कुमार बंधू"
अभी भी समय है, प्रत्येक NPS कर्मचारी अपना ट्वीटर अकाउंट बनाये, और इस इंकलाब में साथ दें। आपका एक ट्वीट पुरानी पेंशन एवं निजीकरण के मुद्दे पर पूरे देश को सोचने पर मजबूर कर सकता है। तो देर किस बात की गूगल प्ले स्टोर से Twitter app डाउनलोड करें, अपना अकाउण्ट बनाये और 26 जून 2021 को दिन में 12 बजे से 4 बजे तक हैसटैग:- #RestoreOldPension तथा #PrivatizationNoSolution के साथ पोस्ट करके अपनी बात सीधे सरकार तक पहुंचाएं ।
--श्रवण कुमार कुशवाहा, प्रदेश मंत्री-अटेवा, उत्तर प्रदेश।
2 टिप्पणियाँ
Purani pension bahal ho
जवाब देंहटाएंRestore Old Pension
जवाब देंहटाएं